

विश्वजीत राय की रिपोर्ट:-
पिपरा बाजार/कुशीनगर
स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थानाक्षेत्र तूरपट्टी से गायब बाइक को गत दिनों स्थानीय पुलिस ने बरामद करते हुए एक अभियुक्त को जेल भेजा था परन्तु एक अभियुक्त इस मामले में फरार चल रहा था।मुखबिर की सूचना पर देर शाम एस आई रामअवध राम ने टीम के साथ पहुच कर थानाक्षेत्र के खजुरिया निवासी सद्दाम पुत्र उल्फत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।जिसे आज जेल भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के पुराने मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को जेल भेजा गया है।