Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 14, 2021 | 6:07 PM
549
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिहार | कोरोना की दूसरी लहर में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इसी के तहत, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एकबार फिर गंगा में मिल रहे शवों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर आंकड़ो का फजीर्वाडा कर राज्यवासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसे बंद करने की नसीहत दी है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि कि गंगा की गोद में शवों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक शर्मनाक है। उन्होंने लोगों से गंगा को बचाने की भी अपील की।
लालू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ” गंगा मैया की गोद में शवों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक शर्मनाक है. किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ.”इधर, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोरोना की जांच पर सवाल उठाए हैं।
गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है।
किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है?
यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा माँ को बचाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2021
Topics: अड्डा ब्रेकिंग