कप्तानगंज/कुशीनगर। ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पं.राम संजीवन ओझा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री व श्रद्धेय स्व0श्री मुलायम सिंह यादव के शान्ति पाठ हवन पूजन एवं श्रद्धांजलि सभा राम जानकी मंदिर रेलवे ढ़ाला कप्तानगंज पर सम्पन्न हुयी। जिसमें 51ब्राह्मण विद्वानों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राम्हण महा सभा के प्रदेश प्रभारी पंडित आर.के.मिश्र रहे।
शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी श्री मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेता जी पिछड़े, दलित,मजलूमों,किसान एवं सभी धर्म समुदाय के लोगों के एक लोकप्रिय नेता थे उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी की समस्याओं को हल करते थे तथा नेताजी वचन के धनी व्यक्ति थे, जो कहते थे उसको पूरा करते थे।
इसलिए आज पूरा देश नेताजी का श्रद्धांजलि सभा शांति पाठ तथा हवन पूजन करके उनकी मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है उसी के परिपेक्ष में कुशीनगर के ब्राह्मण महासभा कप्तानगंज स्थित राम जानकी मंदिर पर वैदिक रीति रिवाज के साथ कार्यक्रम किया बैठक में आचार्य आनंद मणि शास्त्री, आचार्य मोती दुबे, आचार्य आशुतोष पांडे,आचार्य दिलीप पांडे,आचार्य महेंद्र पांडे,आचार्य दुर्गेश शुक्ला, पुजारी श्री जय श्री दास जी, आचार्य राम उग्रह पाण्डेय,आचार्य सदानंद पाण्डेय, परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य पाण्डेय परशुराम सेना के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला, ग्राम प्रधान सुभाष यादव, मुकेश कुमार गुप्त,सहित सैकड़ो ब्राम्हण पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रद्धेय नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित किए।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…