Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 11, 2021 | 5:22 PM
1332
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड की हसीना अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. अनुष्का शर्मा ने हेल्दी बेबी को जन्म दिया है. विराट कोहली पापा बन गए हैं.अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में आज दोपहर को हुआ. विराट ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी दी है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी में इस चैप्टर तो अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए.’
शुरू हो गया है बधाइयों का दौर
बता दें, इस खबर के आने के बाद से ही बॉलीवुड और क्रिकेट लवर के बीच खुशी की लहर है. लोग इस खबर को लेकर काफी उत्साहित हैं. फैन्स लगातार ट्वीट कर जोड़े को बधाई दे रहे हैं. हाल ही में विराट और अनुष्का रोटीन चेकअप के लिए जाते हुए स्पॉट किए गए थे. बेटी के जन्म के बाद दोनों को लगातार बधाईयां मिल रही हैं.