Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 5, 2020 | 2:43 PM
805
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । देश का एकमात्र ऐसा पत्रकार महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन है जिसने 73 सालों से उपक्षित ,उत्पीडित भारतवर्ष के पत्रकारों के लिए विश्वश्नीय महासंगठन बनकर उदय हुआ है महासंगठन के संस्थापक दिनरात मेहनत कर पत्रकारहितों की रक्षा करने के लिए काम कर रहे हैं और बहुत तेजी से देश के सभी प्रांतो मे पत्रकार जुड रहें है जो साफ संकेत है कि महासंगठन की अनुषंगी ईकाई अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंंघ मे पत्रकार साथी जुड रहे हैं मैने कुशीनगर जनपद मे अपने साथी पत्रकार साथियों के साथ सदस्य संख्या एक हजार करने का बीणा उठाया मेरे इस कार्य मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि और तहसील अध्यक्ष कसया मणिन्दर कुमार खड्डा तहसील से पदाधिकारी महेश श्रीवास्तव और कप्तानगंज तहसील से गिरीशचंद्र शर्मा और सनोज गुप्ता हाटा तहसील से अकबर अली,जगदीश सिंह, श्यामसुंदर राजभर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं कोरोना महामारी के कारण सदस्य संख्या बढाने मे कुछ समस्या आ रही है जैसे ही स्थिति सामान होगी लक्ष्म पूरा कर लिया जायेगा उसके बाद केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली के राष्ट्रीय नेतृत्व से जिला ईकाई प्रस्ताव पत्र भेजकर एक भव्य मीटिंग के आयोजन की स्वीकृति मांगेंगी और आग्रह करेगी प्रेरणास्रोत के रुप मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर जी और प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माननीय अम्बरीष कुमार पान्डेय जी की गरिमापूर्ण उपस्थिति हो साथ ही आगामी 05 सितम्बर 2020 को महासंगठन के उद्भव स्थल कुशीनगर के तथागत वुद्ध की पावन भूमि पर कुशीनगर पहुँच रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर और राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष माननीय अम्बरीष कुमार पान्डेय जी का भव्य स्वागत करने की अपील की है ।*
*उक्त बातें अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंंघ के जिलाध्यक्ष वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार राम अधार द्विवेदी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारोँ को दी पत्रकारों के सवालों के जबाब देते हुए जिलाध्यक्ष राम अधार द्विवेदी ने राष्ट्रपति अध्यक्ष माननीय घनश्याम प्रसाद सागर द्वारा फेसबुक लाईव से भारतवर्ष मे सम्पूर्ण पत्रकार साथियों को एक मंच पर लाने के मुहीम को काफी सराहना की कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा यह अभिनव प्रयास पत्रकारहितों की रक्षा,पत्रकारों को संगठित करना और उन्हे एकता के सूत्र मे बाँधने मे मील का पत्थर साबित होगा फेसबुक लाईव के आयोजन मे देशभर से वरिष्ठ पत्रकारों ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर जी की काफी सराहना करते हुए यह मांग रखी थी कि इस आयोजन को एक निश्चित समायान्तराल पर आयोजित कर पत्रकारों को एक मंच पर लाया जाये इसके लिए सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन समर्थ भी है जिलाध्यक्ष राम अधार द्विवेदी ने कहा कि मेरी उम्र लगभग 75 साल की है और 45 साल तक सत्य संघर्ष के साथ सक्रिय पत्रकारिता भी की है मैने जोखिमपूर्ण पत्रकारिता के कटू अनुभवों का तीखा स्वाद भी चखा है इसलिए मैने बहुत गहन अध्ययन और कसौटी पर कसने के बाद ही अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ का पदभार 2018 मे सम्भाला था जो मैने अनुमान लगाया था आज वह महासंंघ बखुबी चरितार्थ कर रहा है पत्रकार साथियों से अपील है कि वे बिना देर किये विभिन्न संगठनों मे अपनी शक्तियों को न बाँटते हुए अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ मे सदस्यता ग्रहण करें इंतजार मत करें।