कुशीनगर । कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में मा0 राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद को मिली शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने संबंधित डॉक्टर को आज अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर फटकार लगाई और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
विदित हो कि माननीय राज्य सभा सांसद द्वारा बीते बुधवार को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर द्वारा बाहरी दवाएं लिखने को काफी गंभीरता से लेते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था। इस क्रम में जिलाधिकारी ने त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल सउद, डॉक्टर रुपेश कुशवाहा व महिला चिकित्सक डॉक्टर अदिति सिंह को अपने केबिन में बुलाकर गहरी नाराजगी व्यक्त की, फटकार लगाया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासन को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित डॉक्टर से बाहर की दवा लिखने का कारण पूछा,उन्हें बताया कि यह अनैतिक है, डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं पर यदि आप लोगों के द्वारा इस तरीके के कार्य किए जाएंगे तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा और इससे आम जनता दुष्प्रभावित होगी। डॉक्टर के पेशे को बदनाम मत कीजिये जिलाधिकारी ने इस बात पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की की जन औषधि केंद्र अस्पताल के अंदर बना हुआ था।
उक्त मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्याम कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया था और उन्हें अब कार्यमुक्त भी कर दिया गया है।
उन्होनें कहा कि बाहर की दवा लिखने वाले संबंधित डॉक्टर को उनके द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया और अब जिलाधिकारी के निर्देश पर शासन को भी पत्र लिखा जा रहा है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…