Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 23, 2020 | 1:05 PM
799
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली। शिक्षकों का डाटा अपलोड के लिए इस समय बीआरसी परिसर में सभी शिक्षकों को बीआरसी पर सर्विस डाटा उपलब्ध कराना है और यह जानकारी मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड होना है।वहीं मानव सम्पदा का पोर्टल नही चलने से शिक्षिकाओं को हर रोज आने जाने में दिक्कत हो रही है।शिक्षिका रेखा श्रीवास्तव,अनिता,बबिता,माया पाण्डेय,विद्यावती सिंह,पूनम,सुभाष,अबुलेश अंसारी,सुदर्शन सिंह,महेंद्र आदि लोगों ने बताया कि हर रोज बीआरसी परिसर पर घण्टों इंतज़ार करना पड़ रहा है और मानव सम्पदा का पोर्टल नही चलने से दिक्क्त हो रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग