Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 11, 2021 | 3:54 PM
750
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । आगामी स्नातक चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्नातक महासंघ ने अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है।जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय के अनुमोदन से प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री हिमांशु गोयल ने कुशीनगर के डॉ आशुतोष मिश्र को गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री नियुक्त किया है।
नवनियुक्त क्षेत्रीय मंत्री डॉ आशुतोष मिश्र ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्नातक महासंघ बेरोजगार स्नातकों व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें राजनीति की मुख्यधारा में लाने का काम करेगा।संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूंगा।प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि डॉ मिश्र के निस्वार्थ राष्ट्र हित और समाज हित में किए गए कार्य को देखते हुए इस पद पर इन्हें मनोनीत किया जाता है।इनसे उम्मीद किया जाता है की यह संगठन का विस्तार वह सामाजिक समरसता बनाने में मिसाल कायम करेंगे। श्री मिश्र के क्षेत्रीय मंत्री बनाये जाने पर हाटा विधायक पवन केडिया,कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि,पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह व संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल,क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर प्रदीप पांडेय,जिलाध्यक्ष राजा उपाध्याय, जिला महामंत्री गोविंद सिंह,विकास पांडेय,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय,अजय ओझा,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी,राजकुमार चौधरी,लालसाहब सिंह,विजयकांत मिश्र,निशांत मिश्र,सतीश मिश्र,सुशील मिश्र,हेमन्त मिश्र,डॉ हरिओम मिश्र,नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा,युवा नेता सोमेश चतुर्वेदी,पवन दुबे,भाजपा नेता अग्निवेश मणि, योगेंद मद्देशिया,रामदेव पटेल,राजकुमार मद्देशिया,अनिल तिवारी,रिशुल पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसपा शिक्षक संघ आशीष नारायण मिश्र,बाबू चकमा,रजनीश बर्नवाल सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुई बधाई दी है।
Topics: हाटा