कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सभा भड़सर नरायन के ग्रामीणों ने एसडीएम कप्तानगंज गोपाल शर्मा को ज्ञापन सौप गांव के चक मार्ग पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
रविवार को गांव के दर्जनों ग्रामीण कप्तानगंज तहसील में पहुंचे और एसडीएम गोपाल शर्मा को अपने गांव में चक मार्ग पर किए गए कब्जे को हटाने की मांगो का ज्ञापन सौंपा।
उनकी मांग थी कि ग्राम सभा में चक मार्ग है जिस पर सर्वाधिक लोगों ने कब्जा कर रखा है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वही इस चक मार्ग को कुछ दबंग विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी ग्राम प्रधान को दे रहे हैं।
इस मार्ग पर कब्जा हो जाने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है सरकारी नक्शे में 20 कड़ी का चक मार्ग है मगर अतिक्रमण के कारण यह महज नाम मात्र में सिमट कर रह गया है।
इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम देव राजभर,राजमंगल राजभर, जनार्दन राजभर, शुभम उपाध्याय,नरेश यादव, गणेश यादव, प्रेम शंकर उपाध्याय, बालकृष्ण उपाध्याय,रामदरस उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय, नवीन उपाध्याय,अखिलेश यादव,देवेंद्र उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…