कसया: ग्रामसभा की भूमि पर बनी दुकानों का तहसीलदार ने किया निरिक्षण

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 28, 2022 | 8:28 AM
374 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया/कुशीनगर । तहसील  क्षेत्र के रहसू बाजार में सोमवार को ग्राम सभा की भूमि पर बनी दुकानों की जांच करने पहुचे कसया तहसीलदार मांधाता सिंह ने जांच कर ग्राम प्रधानप्रतिनिधि अरविंद सिंह से दुकानदारो की सूची उपलब्ध करने का निर्देश दिया। 

रहसू जनूबी पट्टी निवासी नागेंद्र राय नदवा विशुनपुर निवासी श्यामसुंदर सिंह ने ग्राम सभा की जमीन पर बने दुकान पर आपत्ति जताते हुये उच्च न्यायालय में एक  जनहित याचिका दायर की हैं।याचिका में आरोप लगाया हैं कि ग्राम सभा की भूमि पर दुकानें नही बनी ये सड़क में बनी हुई हैं। जिसके आदेशा अनुसार तहसीलदार कसया मान्धाता सिंह ने अपने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुचकर ग्राम सभा की जमीन पर बनी दुकानों का निरीक्षण किया और पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द सिंह  से दुकान किन- किन व्यक्तियों के नाम से आवंटित किया गया हैं सूचि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक ब्रजेश मणि, नंदलाल पाठक, रामाशीष सिंह,विश्वविजय सिंह,प्रभाकर राय,आदित्य राय,रामसेवक कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Topics: कसया

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020