Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 9, 2021 | 12:57 PM
1502
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 लतवा चट्टी के पास लग्जरी कार के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार भाई तो बच गया, लेकिन बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार को ब्रजेश बैठा पुत्र बालसुधा बैठा निवासी मटहिनिया थाना विसम्भरपुर जिला गोपालगंज, बिहार अपने बहनोई हरेश बैठा निवासी नवका टोला देउरवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज, बिहार के घर से अपनी बहन रामवती देवी को मोटरसाइकिल से अपने घर छठ पूजा में ले जा रहा था की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 लतवा चट्टी के पास वरना कार नम्बर डीएल 7 सीआर 7535 में जोड़दार तरीके से भीड़ गयी जिसमे मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 57 एक्स 9628 पर सवार रामवती देवी की मौके पर मौत हो गयी,तो भाई ब्रजेश घायल हो गया। ग्रमीणों के मदद से उसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया ,वही लग्जरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। कार पर सवार लोग मौके से इधर-उधर हो गये।
घटना के सूचना पर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय ने कार को अपने कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज तरयासुजान