Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 9, 2022 | 5:20 PM
595
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मुकेश चौबे/न्यूज़ अड्डा
तमकुहीराज/कुशीनगर । जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सर्वप्रथम कोटेदार व ग्राम प्रधान को कोविड-19 के वैक्सीनेशन में योगदान देने के लिए धन्यवाद बोले इसी क्रम में मुख्य बिंदु मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में संबोधित करना चालू किए उन्होंने बताया कि 2017मे कुल 58.78% वोटिंग हुई इसको बढ़ाकर कम से कम 90% करना है डीएम ने बोला कि इसी के लिए मैं आप लोगों के बीच आया हूं जैसे आप लोग कोविड-19 पूर्ण भूमिका निभाई उसी तरह मतदान भी कम से कम 90% होना चाहिए मतदाता को वोटिंग के लिए कैसे प्रेरित करें दिव्यांग जनों को वोटिंग के लिए वरीयता देने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर कोई बूथ संवेदनशील है हमें बताएं शासन की ओर से पूर्ण सहायता मिलेगा इस मौके पर खाद एवं रसद विभाग के DSO दिलीप कुमार पूर्ति निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह एडीओ पंचायत तमकुही पांडे सभी ग्राम सभा के सचिव 200 की संख्या में कोटेदार व ग्राम प्रधान मौजूद रहे
Topics: तमकुहीराज