Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 10, 2021 | 7:29 PM
410
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । गुरुवार को छठ महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी कुशीनगर एस0 राज लिंगम एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा छठ महापर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत क्षेत्र का भ्रमण किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत रामघाट तथा थाना सेवरही क्षेत्रान्तर्गत शिवाघाट आदि का निरीक्षण किया गया। छठ व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखने के लिए सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया । घाटों पर नावों, गोताखोरों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुरक्षा एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु तैयारी की स्थिति का जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिक्षक द्वारा जायजा लिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणसील रहकर महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज