गोरखपुर। कोरोना महामारी के दौरान सरकार की गाइडलाइन को किनारे रखते हुए मांगलिक समारोहों में बार बालाओं के कार्यक्रम कराने वालो की अब खैर नहीं है। एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में पाया गया कि जोन में कुछ आयोजको द्वारा तिलकोत्सव एवं शादी विवाह में तथा उससे संबंधित कार्यक्रमों में बालाओं की बुकिंग कराकर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अनुमति लॉकडाउन के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन में नहीं था। इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर जोन के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को ऐसे समस्त प्रकरणों की जांच कराने तथा इस प्रकार के आयोजको एवं कार्यक्रम करने वालो के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है।पुलिस महानिरीक्षक बस्ती एवं देवीपाटन परिक्षेत्र तथा पुलिस उपमहानिरीक्ष क गोरखपुर परिक्षेत्र को भी इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…