Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 5, 2021 | 7:11 PM
1045
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । उत्तरप्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ (सियरहा) विख्यात ऐतहासिक छठ घाट का निरीक्षण पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया किया। वह उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी राजकुमार साह के आवश्यक जानकारियां हासिल करते हुये छठ के अवशर पर लगने वाले मेला के विषय मे सुरक्षात्मक जानकारियों की ट्रिप्स साझा किया।
शुक्रवार को देरशाम क्षेत्रधिकारी तमकुहीराज ने अपने दल -बल के साथ सियरहा छठ घाट पर पहुचे, छठ घाट के चारो तरफ भ्रमण कर एक -एक बिंदु पर ध्यान देते हुए प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार साह से वार्ता करते हुये, घाट की साफ -सफाई के साथ रोशनी,प्रकाश की समुचित बन्दोबस्त की बात कही। वही सुरक्षा के लिये प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मेला के दिन महिला फोर्स की ड्यूटी लगाने की बात कही गयी, तो समाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा ने यातायात ब्यवस्था पर प्रकाश डाला ।
सनद हो की आज दोपहर में इस छठ घाट का निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने किया, और लोगो आवश्यक जानकारी लेते हुये, मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय ने आम अवाम से प्रशाशन की सहयोग करने की अपील किया।
निरीक्षण के समय,पत्रकार अशोक कुमार द्विवेदी, पत्रकार श्री राम मिश्र, समाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा,ठाकुर विशाल के साथ अन्य लोग अवस्थित थे।