Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 22, 2021 | 8:13 PM
830
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर| स्थानीय नगरपालिका परिषद के इंदिरा नगर वार्ड के निवासी व युवा समाजसेवी टीपू खान ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दर्जनो महिलाओं व पुरुषो को अंगवस्त्र व फल देकर सम्मानित किया। कहा कि कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित कम आय वर्ग के लोग हुए है। सम्पन्न लोगो की जिम्मेदारी है कि आपके आसपास कोई भूखा न रहे और न ही कोई पैसे के अभाव मे इलाज से वंचित हो। उन्होने नगर क्षेत्र मे किसी भी गरीब लड़की की शादी,बच्चों की पढ़ाई, इलाज आदि मे सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान रणविजय सिंह उर्फ मोहन बाबू, राजन तिवारी, मजीबुल्लाह अंसारी,कपिलेश्वर वर्नवाल, आनंद. यदुवंशी, डीके पांडेय, सभासद अर्जुन मौर्य आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा