Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 26, 2021 | 4:42 PM
486
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर:-
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के पालन में होली पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय अभिहित अधिकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनगर में स्थित राजेश मद्वेशिया पैकिंग मटेरियल्स,मछली मंडी,खोवा व मावा की दुकानों की जांच संयुक्त टीम द्वारा किया गया वहीं महेंद्र वर्नवाल किराना स्टोर,एस के गोल्ड ब्रांड सरसो के तेल का सैम्पल लिया गया। संयुक्त टीम के जाच के दौरान दुकानदारों मे अफरा तफरी का माहोल देखा गया।नायब तहसीलदार श्री पांडेय ने कहा कि त्यौहार के मद्देनजर लगातार जाच किया जाएगा मिलावट सामान बेचने वालो के बिरुद्व सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Topics: हाटा