Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 6, 2022 | 5:04 PM
564
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा विशुनपुरा गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। उक्त गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आगंतुक रजिस्टर, निरीक्षण पुस्तिका, तौल मशीन आदि चेक किया।
इस क्रम में गेहूँ क्रय केंद्र पर उपस्थित डिप्टी आर0एम0ओ0 विनय प्रताप सिंह को गेहूं क्रय केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए। क्रय केंद्र प्रभारी से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष के मूल्य के बारे में पूछा गया तथा लक्ष्य के बारे में पूछा गया। इस क्रम में उन्होंने वहां उपस्थित गेहूं विक्रेताओं से भी बातचीत की तथा उनसे तौल के बारे में, गेहूं की किस्म व मूल्य के बारे में भी जानकारियां ली।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग विशुनपुरा