Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 5, 2023 | 2:14 PM
716
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में आयोजित “जनता दर्शन” पर फरियादियों की सुनी गयी फरियाद तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
एडीजी द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके और समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत् प्रतिशत फीडबैक लिया जाय।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर उमेशचन्द्र भट्ट एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहें।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना