अहिरौली बाजार/कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के जगदीशपुर में स्थित मौर्या मेडिकल स्टोर पर रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।उक्त जानकारी देते हुए नितेश कुमार मौर्य ने बताया कि रविवार को राज आईं हास्पिटल गोरखपुर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें आंखों से संबंधित सभी बिमारियों का जांच एवं आपरेशन की सुविधा सस्ते दामों पर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। आयुष्मान योजना के लाभार्थी भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस शिविर में आने वाले लोग अपना आधार कार्ड, राशनकार्ड की फोटो कॉपी और फोटो लेकर अवश्य आएं।