Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Dec 21, 2024 | 6:59 PM
47
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर । पिपराइच चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 में सात -सात दिनों के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान कर रहा है।चालू सत्र के 22 दिनों में तीसरी बार में शनिवार को करीब साढ़े 12 करोड़ गन्ना मूल्य का एडवाइज बैंक खाते में भुगतान हेतु भेज दिया गया है। सात सात दिन में भुगतान कर चीनी मिल अपने ही पूराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक अरविन्द कुमार नें बताया कि 28 नवंबर से पेराई सत्र शुरू हुआ।लेकिन वास्तविक पेराई का काम गत 31 नवम्बर से पूरे क्षमता के साथ शुरू हुआ है।पिछले साल 15 दिन में गन्ना मूल्यों का भुगतान किया जाता था। लेकिन इस साल किसानों के मांग पर उनसे किए गए वादे के मुताबिक चालू सत्र में सात दिन में आपूर्ति किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है।इस गन्ना मूल्य भुगतान व्यवस्था में शासन के प्रबन्ध निदेशक प्रभु नाथ सिंह का बड़ा योगदान है।
प्रधान प्रबंधक अरविन्द कुमार नें यह भी बताया कि अब तक तीन किस्तों में सात सात दिन पर किए गए भुगतान को मिलाकर कुल करीब 27 करोड़ रूपए से अधिक के धनराशि का भुगतान किया गया है।इससे गोरखपुर, महराजगंज,कुशीनगर जिले के करीब के साढ़े तेरह हजार से अधिक किसानों को लाभ मिला है।जिससे रबी बुआई तथा शादी आदि दैनिक खर्च में काफी लाभकारी साबित होगा ।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि चीनी मिल अपना वादा पूरा कर रहा है। आगे भी चीनी मिल सात दिन में ही गन्ना मूल्य भुगतान करता रहेगा।अब किसानों की बारी है किसान चीनी मिल के हित में अधिकाधिक गन्ने की बुआई करें।तथा चालू सत्र में साफ सुथरा जड़ रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करें।जिससे चीनी रिकवरी बेहतर मिलने से समय से गन्ना मूल्य भुगतान करने में सहायता मिलेगी।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस