advertisement
  • सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम,पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध – कुंदन सिंह, सीओ कसया

कुशीनगर। मंगलवार को कसया नगर क्षेत्र मे दशहरा मेले मे दिनभर चहल-पहल रही।शाम होते ही शहर में मेला करने के लिए हजारों की संख्या मे लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।कसया नगर के सपहा रोड,कसया-पडरौना रोड, कुशीनगर रोड पर लोगों की सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली।इस दौरान थाना के पुलिस कर्मियों के साथ साथ पीएसी के भी जवान तैनात किए गए हैं।

सीओ कसया कुंदन सिंह ने दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कसया “कुन्दन कुमार सिंह” द्वारा प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाध्याय के साथ थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया गया।पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।पुलिस ने पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।