Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 10, 2021 | 7:22 AM
682
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद कुशीनगर में गो बंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के अभियान अब घिरे-घिरे अपना रंग दिखाने लगा है। बीते चौबीस घण्टे में जिला पुलिस ने दो कन्टेनर ट्रक के साथ छः पशु तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल किया है। कल सुबह तरयासुजान पुलिस ने हाइवे 28 से एक कन्टेनर ट्रक से अठारह बैल को तस्करो के हाथ से मुक्त कराते हुये तीन तस्कर को पकड़ा था। वही अभी -अभी जिला के स्वाट टीम ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर गडबन्दी कर जोकवा ओभरब्रिज के पास से एक कन्टेनर ट्रक पर लदे गो बश के साथ तीन पशु तस्करों को दबोचे है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक स्वाट टीम प्रभारी कुशीनगर अमित शर्मा,हेड कांस्टेबल मुबारक खा, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह की टीम ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 जोकवा ओभरब्रिज के पास गाड़ बन्दी कर एक कन्टेनर ट्रक पर लदे गो बंशो के पशु तस्करों के हाथ से मुक्त कराते हुये तीन पशु तस्करों को दबोचने में कामयाबी पायी है।
बरामद ट्रक मय पशु, अभियुक्त को तुर्कपट्टी पुलिस को आवश्यक विधिक कार्यवाई के लिये सपुर्द किया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी