देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी.
बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है.
देखे लिस्ट:
छाता- लक्ष्मीनारायण
माड- राजेश चौधरी
गोवर्धन- मेघराज सिंह
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव
एत्मदपुर- धर्मपाल
आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय
आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या
फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल
वाह- रानी पक्षालिका
बीजेपी के उम्मीदवार
सरदाना – संगीत सोम
गढ़ मुक्तेश्वर – हरेंद्र तेवतिया
ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह
दादरी- तेजपाल नागर
ख़ैर – अनूप प्रधान
हस्तिनापुर- दिनेश खटीक
मेरठ केंट- अमित अग्रवाल
बागपत – योगेश धामा
कोल -अनिल पराशर
थानाभवन- सुरेश राणा
नॉएडा -पंकज सिंह
किठोर- सत्यवीर त्यागी
बीजेपी के उम्मीदवार
छाता- लक्ष्मीनारायण
माड- राजेश चौधरी
गोवर्धन- मेघराज सिंह
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव
एत्मदपुर- धर्मपाल
आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय
आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या
फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल
वाह- रानी पक्षालिका
बीजेपी के उम्मीदवार
साहिबाबाद- सुनील शर्मा
धौलाना- धर्मेश
नॉएडा -पंकज सिंह
सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह
बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी
सायना- देवेंद्र चौधरी
ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह
बरौली- जयबीर सिंह
अतरौलि- संदीप सिंह
कोल- अनिल पराशर
बीजेपी उम्मीदवार –
सहारनपुर- राजीव गुंबर
सहारनपुर- जगपाल सिंह
देवबंद- ब्रजेश रावत
नगीना- डॉक्टर यशवंत
बिजनौर- शुचि मौसम
नूरपुर- सीपी सिंह
मुरादाबाद- कृष्णकांत
मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता
चन्दौसी- गुलाबों देवी
असमौलि- हरेंद्र सिंह
बिलासपुर- बलदेव सिंह
रामपुर- आकाश सक्सेना।
20 विधायकों को टिकट कटा: इसके साथ बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, कटरा से विक्रम सिंह, शाहजहांपुर से सुरेश कर्मा चुनाव लड़ेगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 67 मौजूदा विधायक है. वहीं 21 नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. 20 प्रतिशत नए उम्मीदवारों का बदलाव हुआ है. बीजेपी ने 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन अपना दल और निषाद पार्टी के साथ है.







कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…