खड्डा/कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के भाजपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रहे शशांक दूबे ने प्रमुख पद पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के भगवान दयाल गुप्ता को 72 मतो से पराजित कर जीत दर्ज किया है। जीत के बाद नव निर्वाचित प्रमुख को समर्थकों ने फूल- मालाओं से लाद दिया।
शनिवार को खड्डा ब्लाक परिसर में मतदान अधिकारी डायट प्राचार्य डा. मनमोहन शर्मा की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरम्भ होकर 3 बजे तक कुल 84 मत पड़े। दोपहर बाद 3 बजे के बाद हुए मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शशांक दूबे को 78 मत व सपा के भगवान दयाल गुप्ता को मात्र 6 मत ही प्राप्त हो सके। इस प्रकार 72 मतों के अन्तर से चुनाव जीत लिया। जीत के बाद सांसद विजय कुमार दूबे ने ब्लाक रोड़ पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। एसडीएम अरविंद कुमार की देखरेख में बीडीओ खड्डा आनंद प्रकाश सहित पूरा प्रशासनिक अमला सुरक्षा ब्यवस्था में मुश्तैद रहा। मतगणना के बाद ढोल नगाडे़ के साथ विजई प्रत्याशी का हुजूम ब्लाक परिसर से निकला। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, बरिष्ट भाजपा नेता डा. निलेश मिश्र, जिलामंत्री विवेकानंद पाण्डेय, मनोज जायसवाल, मारकन्डेय शाही, जयप्रकाश उपाध्याय, हाटा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, आलोक तिवारी, रामसहाय दूबे, संदीप श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय, सुप्रिमय मालवीय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी, बृजेश मिश्र, धर्मेन्द्र राव, हरिगोविंद रौनियार, विजय कुमार मिश्र, कुणाल राव, महेंद्र पाण्डेय, पवन राव, धीरज तिवारी, रविन्द्र यादव, अमित राव, अजय गोविंद राव, प्रद्युम्न तिवारी, सुनिल राव, आनंद सिंह, सुनिल प्रजापति, द्विग्विजय शर्मा, सन्तोष यादव, मारुति पहलवान सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत् कर जीत की बधाई दी। एस एच ओ खड्डा आरके यादव, हनुमानगंज पंकज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स, अग्निशमन दल मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…