हाटा देवरिया की टूटी सड़कें दे रही हादसों का न्योता

Ved Prakash Mishra

Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 20, 2021 | 8:32 PM
772 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

  • प्रतिदिन काफी संख्या में इस सड़कों से गुजरते राहगीर

हाटा/कुशीनगर | सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मुहिम में हाटा देवरिया रूट की बदहाल सड़कों पर विभाग की नजरे नहीं पड़ रही है। जबकि सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने एलान किया था, लेकिन उस फरमान का भी कोई असर यहां नहीं दिख रहा। टूटी हुई सड़कें राहगीरों को हादसों का न्योता दे रही है।
हाटा देवरिया रोड से लगभग पांच किलोमीटर दूरी पर कुशीनगर जनपद का सीमा समाप्त हो जाता है। देवरिया जनपद की सड़कें मरम्मत हो चुकी है, लेकिन कुशीनगर बॉर्डर से हाटा तहसील तक सड़कें अधिकांश टूटी पड़ी हुई है। सड़क जगह-जगह से टूटी हुई होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क के बीचोंबीच बने हुए गहरे गड्ढ़े वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस सड़क से वाहन लेकर गुजरना खतरे से खाली नहीं है। यह हाटा तहसील की मुख्य सड़क हैं, लेकिन दो वर्षो से गड्ढा बना हुआ है। इस रास्ते प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीर दयाशंकर मिश्र, संतोष तिवारी, दिलीप बरनवाल प्रमोद गुप्ता, पप्पू गुप्ता, प्रदीप पाठक, लियाकत अली, मनोज गुप्ता, रामअवध प्रजापति सहित अन्य लोगों का कहना है कि तीन महीने से सड़क मरम्मत करने के लिए गिट्टी गिराया गया है, लेकिन सड़क निर्माण न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Topics: हाटा

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020