चौराखास: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 1, 2024 | 5:23 PM
493 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

चौराखास: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिले की चौराखास पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय मोटर साइकिल चोर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक चौरा खास चंद्रभूषण प्रजापति,उप निरीक्षक आकाश दीप शुक्ल,आरक्षी उमेश चंद्र, आरक्षी जितेंद्र यादव, आरक्षी राजन सरोज, आरक्षी नंदकिशोर सिंह को साथ लेकर पावा पब्लिक स्कूल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे,की बिना नंबर प्लेट लगा हीरो की सुपर स्पेलंदर मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया,जिसे रोकने की प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल चालक गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान फिरोज आलम पुत्र अनवर आलम निवासी ग्राम लछनही भगड़वा थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार के रूप में हुआ,जो पकड़े गए मोटर साइकिल की आवश्यक कागजात पुलिस टीम को नही दिखा पाया। जब जांच किया गया तो उक्त मोटर साईकिल चोरी की निकली।

स्थानीय पुलिस द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 34/2024 धारा 41,411 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Topics: कुशीनगर पुलिस चौरा खास

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020