Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 31, 2024 | 7:09 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। छितौनी इण्टर कालेज के खेल मैदान में अण्डर-20 छितौनी प्रीमियर लीग- 2 का आगाज रविवार को दोपहर किया गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर निलेश मिश्र व विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायालय कुशीनगर, पडरौना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव व आयोजक आनन्द कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर निलेश मिश्र ने अम्बेडकर नगर व भगत सिंह वार्ड के बीच प्रथम मैच का फीता काटकर सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अम्बेडकर नगर टीम ने 3 विकेट से भगत सिंह नगर टीम को पराजित किया। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सुबाष चन्द्र जायसवाल ने अम्पायर मनोज मारुती व अदित्यराज कंचन के साथ टांस कराया। अम्बेडकर नगर के कप्तान नागेश्वर कुमार ने टांस जीतकर पहले गेदबाजी का निर्णय लिया। भगत सिंह नगर टीम के कप्तान ओम प्रकाश निषाद के अगुवाई में बल्लेबाजी के लिये उतरी टीम ने 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 बनाये। जिसमें राहुल कुमार ने शानदार 35 रन बनाया। 136 के जबाब में अम्बेडकर नगर टीम ने 10.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर ली। अम्बेडकर नगर टीम के कप्तान नागेश्वर कुमार ने ऑलराउंडर प्रर्दशन कर 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट व बल्लेबाजी में 9 गेंद पर 28 रन बनाया। जिस पर आयोजक मण्डल ने नागेश्वर कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया। आयोजक आनन्द कुशवाहा ने बताया कि 1 अप्रैल दिन सोमवार को 12 बजे जानकीनगर टीम बनाम कल्याणनगर टीम व 3 बजे विवेकानन्द टीम बनाम लड्डू एलेवन टीम के बीच लीग मैच खेला जायेगा।
इस दौरान छितौनी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, भाजपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता, शंकर आडवानी, सभासद रुस्तम अंसारी, अजय कन्नौजिया, रवि साहनी, मनोज निषाद, अवधेश दूबे, कमेंटेटर मैनुद्दीन अंसारी, दिलीप कुशवाहा, स्कोरर सद्दाम आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर समाचार खड्डा