Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 8, 2022 | 9:28 PM
966
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाने में तैनात आरक्षी शशिकेष गोस्वामी को बीट क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु माह दिसम्बर-2021 का “सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी” चुना गया है।
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल शशिकेष गोस्वामी को अपने बीट क्षेत्र में संभ्रांत व्यक्तियों से निरंतर संवाद स्थापित करने, सम्मन तामिला, नोटिस, अपराधियों के सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करते हुए कानून ब्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर माह दिसम्वर-21 का सर्वोतम बीट अधिकारी चुना गया है। इन्हे इस उपलब्धि पर एडीजी गोरखपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी कुशीनगर पुलिस ने मीडिया सेल के माध्यम से दी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज