News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: जिलाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षक ने किया विकास खण्डों का निरीक्षण

Farendra Pandey

Reported By:

Jul 10, 2021  |  6:42 PM

710 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: जिलाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षक ने किया विकास खण्डों का निरीक्षण

कुशीनगर। शनिवार को जनपद कुशीनगर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव हेतु चुनावी प्रक्रिया, चुनावी व्यवस्था का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र पटेल सुबह 10:00 बजे से ही विभिन्न विकास खंडों के निरीक्षण पर थे। इस क्रम में सबसे पहले वे पडरौना विकासखंड पहुंचे वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, संबंधित सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया की एक कलम भी अंदर नहीं जाना चाहिए। बैरिकेट्स की व्यवस्था का जायजा लिया, आने-जाने के रास्ते का भी जायजा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए एवं चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
उसके बाद वे दुदही विकासखंड पहुंचे। चुनाव की तैयारी,सुरक्षा व्यवस्था,आने-जाने के रास्ते बैरिकेडिंग, जालियां इन सब का स्थलीय निरीक्षण किया। दुदही में उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातें की। इसके बाद अगला पड़ाव कसया विकास खंड का था। वहां पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदाताओं से किसी प्रकार की कोई समस्या के बारे में पूछा गया। वहां भी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी। यहां उन्होंने प्रेस को भी संबोधित किया। मीडिया कर्मियों ने उनसे चुनावी व्यवस्था की तैयारी तथा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के संदर्भ में प्रश्न पूछे। उन्होंने बताया की चुनाव व्यवस्था शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। फिर वे रामकोला पहुंचे। रामकोला विकासखंड पर चुनावी स्थल पर पहुंचकर उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो रही थी। रामकोला में उन्होंने प्रेस को भी संबोधित किया।
इसके बाद उनका अगला पड़ाव बिशनपुरा विकासखंड का था। विशुनपुरा विकासखंड के चुनाव स्थल के आस-पास लगी भीड़ को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय ने खुद पुलिस बल व सुरक्षाकर्मियों की सहायता से हटवाए। संबंधित एसडीएम एवं सीओ को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि के बाहर जितने भी लोग लगे थे सब की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई गई। संबंधित सुरक्षा कर्मियों को इस संदर्भ में सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी सूरत में चुनाव स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं दिखनी चाहिए। चुनाव स्थल के आसपास खुली सारी दुकानों को सख्ती से बंद करवाया गया । विशुनपुरा में भीड़ की तलाशी ली गयी एवं जिनकी पहचान क्लियर नही थी उसे थाने भेजा गया। भीड़ खाली करवाने को उपजिलाधिकारी व सी ओ को फटकार व सख्त निर्देश दिए गए।अनावश्यक भीड़ लगाने वालों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई।आस पास की दुकानों, घरों, निर्माणाधीन प्लॉट, व अन्यत्र छिपे लोगो को बाहर निकाला गया।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

संबंधित खबरें
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking