Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 1, 2021 | 7:58 PM
552
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
दुदही/कुशीनगर । सोमवार के दिन दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया के ग्रामीणों ने बंगरा-भोकरिया सड़क के उच्चीकरण व नवीनीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।और मरम्मत कार्य को रोक दिया। साथ ही क्षेत्रीय चुने गए जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारे लगाए । बताते चले कि कसया-तमकुहीरोड मुख्य मार्ग से मठिया भोकरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति दयनीय हो चली है। ग्रामीणों के बार बार उच्चीकरण की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर सड़क को विशेष मरम्मत के लिए स्वीकृत किया। इसमें ग्रामीण आबादी के बीच बंगरा में सीसी सड़क का निर्माण व शेष सड़क के विशेष मरम्मत की योजना कार्य चालू है। बंगरा दुमही आबादी में उच्चीकरणकर करते सीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया। पिछले दिनों पिच सड़क में विभाग द्वारा टूटकर गड्ढे की पैचिंग करा रहा था कि ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मरम्मत कार्य रोक दिया।आज सोमवार के दिन किसी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के मौके पर नहीं आने पर पूनः एक वार ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन किऐ।
ग्रामीणों का कहना था कि सड़क का उच्चीकरण व नवीनीकरण नहीं होगा तो पहले जैसी स्थिति हो जाएगी। प्रदर्शन कर रहें ग्रामीण पूर्व प्रधान सचेन्द्र राय, महन्थ प्रसाद गुप्ता, एडवोकेट अमर नाथ पटेल, सुनील मिश्र, गोरख भारती, रमेश गुप्ता, संजय सम्राट, जितेंद्र शर्मा, स्वामीनाथ गुप्ता,मुरारी जायसवाल, अमित बौद्ध, अनिल गुप्ता,प्रमोद खरवार, नंन्दू पटेल, दिनेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, गोरख गुप्ता,अंगद , तुफानी लोहार, संजीव पटेल, दिपू खरवार, चोकट, दिवाकर गुप्ता,नर्सिंग यादव, सत्येंद्र गुप्ता, राजेश सिंह, आकाश गोड़, रोहित गुप्ता, रामज्ञा,ठाकुर, लालजी गोड़,आबिद,मोहन गुप्ता,दिनेश गोड़ आदि ग्रामीण मौजूद हो रहें कार्य स्थल से सम्बंधित अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को बुलाने की मांग की, लोगों का कहना था कि विगत कई मर्तबा से पंचर टीका साटा जाता है इस बार उच्चीकरण व नवीनीकरण हो भले ही काम को कुछ दिनो के लिऐ रोक दिया जाय। पीडब्ल्यूडी के जेई यूपी सिंह ने इस संबंध में बताया कि यह ग्रामीण सडक है ऐसी कोई प्रवधान नहीं हैं केवल गड्ढा भरकर विशेष मरम्मत कार्य ही स्वीकृत है
Topics: तमकुहीराज