Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 2, 2023 | 5:42 PM
749
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आम आवाम की आवाज बुलंद करने के बाद भी तमकुहीराज तहसील के विकाश खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा हफुआ जीवन में निर्मित हो रहे जन आरोग्य केन्द्र में जिम्मेदार लोगो द्वारा घटिया सामग्री की उपयोग पर विराम नही लगाया जा रहा, आखिर हजूर_ इस घटिया निर्माण का क्या नाम दूं !
मामला सरकार द्वारा निर्मित कराए जा रहे जन आरोग्य केन्द्र के हो रहे निर्माण से जुड़ा है। स्थानीय लोगो को हु हल्ला मचाने के बाद भी इस निर्माण करने वाले जिम्मेदार उस भवन की दीवार तो खड़ा कर दिए है,अब मात्र केवल छत लगाना बाकी है,फिर इस आम आवाम की आवाज की क्या मतलब, इधर योगी सरकार में स्वच्छ, सुंदर की बात हो रही है,लेकिन यहां यह एक यक्ष प्रश्न हो चुका है की मानक के विपरित हो रहे निर्माण पर आखिर विभागीय लोगो की पैनी नजर क्यों नहीं टिकती? यह प्रश्न हो जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की इस जन आरोग्य केन्द्र के निर्माण के नीव से अबतक की जांच अगर इसके विशेषज्ञ से करा लिया जाय तो दूध की दूध पानी की पानी सामने आ जाएगा। लेकिन आखिर ये करेगा कौन जन प्रतिनिधियों की चुप्पी,या प्रशासन की मौन।
सीएमओ कुशीनगर ने कहा: गुरुवार को फिर दूसरी बार न्यूज अड्डा ने इस प्रकरण की विषय में कुछ जानकारियां ईकाठा करने के लिए सीएमओ कुशीनगर से बातचीत किया,तो उन्होंने कहा की मामला की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही जारी है, जल्द ही परिणाम सबके सामने आएगा,जांच शुरू है रिपोर्ट मांगी गई है, किसी कीमत पर दोषी नही बकसे जायेगे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सेवरही