Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 13, 2025 | 6:56 PM
87
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। गोरखपुर महोत्सव में आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल मठिया (खड्डा) ने पूरे मण्डल में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की इस सफलता के लिए प्रवंधक सहित अभिवावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
पिछले दिनों आयोजित गोरखपुर महोत्सव में मण्डल के 150 प्रमुख विद्यालयों से छात्र छात्राओं ने अपने- अपने हूनर और प्रतिभा से अनेकों माडल के स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया था।
यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं आरपीआईसी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तैयार अनेकों आधुनिक मॉडल जो विद्यार्थियों ने तैयार की थी, निरीक्षण कर जमकर सराहना की गयी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने स्थान बनाए। पूरे मण्डल में विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र शशांक जायसवाल ने प्रथम स्थान व प्रियांशु ने तृतीय स्थान, विज्ञान गीत में यशिका मौर्या ने प्रथम, विज्ञान मॉडल में आलोक कुशवाहा और उनकी टीम ने द्वितीय, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में आदर्श वर्मा ने तृतीय, और विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में यशराज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे गोरखपुर मण्डल के लगभग 150 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रवंधक ई. नीरज तिवारी सहप्रबंधक धीरज तिवारी सहित प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।
Topics: खड्डा