गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरु गोरखनाथ स्वामी महासंघ के जनपद कार्यालय पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया। शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष दिवाकर गिरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण करते हुए समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील किया। और कहा कि आज हम अपने निजी स्वार्थ में पेड़ पौधों को नष्ट कर रहे हैं।जिसका परिणाम हमें कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित होना पड़ रहा है अभी भी समय है कि हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महा मंत्री ने कहा कि पर्यावरण दिवस की न होकर जीवनदायिनी दिवस होना चाहिए। पर्यावरण हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है कोरोनावायरस ने हमें समझा दिया है मानवता को बचाने के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना होगा।
अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमरेंद्र पुरी ने समाज को सचेत करते हुए कहा कि पूरा विश्व आज पर्यावरण के असंतुलन के कारण अनेकों महामारी से घिरा हुआ है जिसके कारण आने वाले समय में पूरी मानव सभ्यता खतरे में पड़ सकती है आज हम 1 दिन का पर्यावरण दिवस मना कर प्रकृति को नहीं बचा सकते हैं हमें पूरे वर्ष पर्यावरण दिवस के रूप में मनाना होगा तभी पर्यावरण संतुलित होगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गिरी ने कहा कि वृक्षारोपण आज की आवश्यकता बन गई है आज की परिस्थितियों में लोगों को समझना होगा वृक्ष ही ईश्वर है हमारे सनातन संस्कृति में प्रत्येक पेड़ पौधों की अलग-अलग महत्ता दी गई है इसे हमें प्रचारित व प्रसारित करने का कार्य गुरु गोरखनाथ गोस्वामी महासंघ पूरे मनोयोग से करने का कार्य करेगा। कार्यक्रम को राष्ट्रीय संयोजक सलील गिरि, राष्ट्रीय मंत्री जितेन्द्र पुरी, बृजेश गिरी ने भी स्वच्छ पर्यावरण में पौधों के महत्व को बताया।
फोटो परिचय शनिवार को जनपद कार्यालय पर वृक्षारोपण करते गुरु गोरक्षनाथ गोस्वामी महासंघ के पदाधिकारी।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…