News Addaa WhatsApp Group

गोरखपुर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटकांड के एक लुटेरे को लगी गोली, दूसरा फरार!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Aug 21, 2021  |  11:18 AM

724 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटकांड के एक लुटेरे को लगी गोली, दूसरा फरार!

गोरखपुर। क्राइम ब्रांच और रामगढ़ ताल थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह कलेक्शन एजेंट से पांच लाख की लूट करने वाले शातिर लुटेरे सिकंदर और उसके साथी विजय को वाटर पार्क के पास घेर लिया। पुलिस को देख कर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में बाइक चला रहे सिकंदर के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसके बाद वह बाइक लेकर गिर पड़ा। मौका पाकर पीछे बैठा उसका साथी विजय फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की एक टीम फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के डेढ़ लाख रुपये और पिस्टल बरामद की है। मुठभेड़ में गिरफ्तार सिकंदर का पुलिस सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने बताया कि क्राइम ब्रांच और रामगढ़ ताल पुलिस को सूचना मिली की 16 अगस्त की दोपहर में कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कर्मचारी नवनीत मिश्रा से 5.28 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश वाटर पार्क के पास खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल जेएन सिंह, क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी सादिक परवेज ने अपनी टीम के साथ पल्सर सवार बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में बाइक चला रहे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह बाइक लेकर गिर पड़ा। पीछे बैठा उसका साथी फायरिंग करते हुए भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। पूछताछ में उसकी पहचान रामगढ़ ताल के कजाकपुर निवासी सिकंदर के रूप में हुई। बदमाश ने फरार हुए अपने साथी का नाम बेतियाहाता दक्षिणी निवासी विजय बताया। जिसकी तलाश चल रही है।

पीड़ित ने की पहचान

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कैश मैंनेजमेंट सिस्टम के कर्मचारी नवनीत मिश्रा को बुलाकर पकड़े गए बदमाश की पहचान कराई। सिकंदर को देखते ही उन्होंने पहचान लिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने भी नवनीत से बातचीत की।

देवरिया जिले के बघौचघाट निवासी नवनीत मिश्रा कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) में कर्मचारी हैं। 16 अगस्त को तीन फर्मों से 5.28 लाख रुपये कलेक्ट करने के बाद जमा करने बाइक से बैंक रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा जा रहे थे। तारामंडल में वरदायिनी हॉस्पिटल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च डालकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश रुस्तमपुर की तरफ फरार हो गए। अज्ञात बदमाशों पर लूट का केस दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी।

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
जीआरपी की बड़ी सफलता: वॉरंटी सहित तीन तस्कर पकड़े, 14 लीटर अवैध देशी शराब बरामद

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम
जीआरपी की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह की टीम ने दिखाया दम

गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking