Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 4, 2022 | 9:04 PM
703
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर बेलवनिया-दरगौली रोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
हनुमानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि उनके नेतृत्व में कां. यशवंत यादव, कां. मनोज कुमार सिंह एवम् अमित यादव गश्त पर थे कि मुखबीर की सूचना पर बेलवनिया से दरगौंली गांव जाने वाले सड़क पर एक व्यक्ति सफेद गठरी लिए आता दिखा, रोककर तलाशी ली गई तो कपड़े में 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुछताछ में उसने अपना नाम कलामुद्दीन पुत्र भुलई पता दरगौली (जरलहिया टोला) बताया।
इस संबंध में एसएचएचओ हनुमानगंज रामसहाय चौहान ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त कलामुद्दीन के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज