खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस ने लूट की घटना में वांछित एक अभियुक्त को पनियहवा रेलवे स्टेशन के समीप से मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि उनके नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी सिपाही ज्ञान प्रकाश, कांस्टेबल अमित यादव, विवेकानंद पटेल की टीम ने कुछ महीनों पूर्व बेलवनिया बंधे के समीप लूट के पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 115/2023 धारा 395 से संबंधित बाल अभियुक्त निवासी कटाईभरपुरवा (मदरहवा टोला ) थाना जटहां बाजार को पनियहवा स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड पड़रौना भेज दिया गया।