Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 27, 2023 | 7:06 PM
569
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना गेट से चन्द कदम खड्डा -पनियहवा सड़क पर दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से दोनों को तुर्कहां सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों के हाथ में फैक्चर बताया जा रहा है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछपरा गांव के एडीओ टोला निवासी मोनू पुत्र राजेन्द्र उम्र 22 वर्ष बाइक से प्रीति कुमार 12 वर्ष व एक महिला के साथ एक ही बाइक से पनियहवा से घर लौट रहे थे कि हनुमानगंज थाना गेट के समीप एक कांस्टेबल की मोटरसाइकिल से भिडंत हो गई और सभी सड़क पर गिर पड़े। सिपाही को भी हल्की चोट आई।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए तुर्कहां सीएचसी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फार्मासिस्ट मार्कण्डेय यादव ने बताया कि मोनू के बाएं हाथ में फैक्चर है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज