Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 27, 2022 | 6:04 PM
625
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेचे जाने की गोपनीय सूचना पर आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर गोरखपुर डा. सुरेश चंद्रा रविवार को दुकान में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध मिलावट शराब बनाने के उपकरण, शीशी, ढक्कन, स्प्रीट आदि बरामद की गई।
रविवार की दोपहर बाद आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर डा. सुरेश चन्द्रा पनियहवा सरकारी देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान पर हड़कंप मच गया, तलाशी के दौरान दुकान के भीतर शराब की मिलावट कर रहे एक युवक को पकड़ लिया तथा लगभग एक घंटे तक कार्रवाई चली।सूचना पर आबकारी निरीक्षक सहित हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दुकान के अंदर से अवैध शराब में प्रयुक्त किए जाने वाली सामग्री, शीशी, स्प्रिट, ढक्कन आदि बरामद कर लिया।
इस दौरान आबकारी निरीक्षक पड़रौना नीरझड़ी पाण्डेय, एसआई राजेश शाही, कान्स्टेबल यशवंत यादव, उमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज