Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 18, 2024 | 7:32 PM
705
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश भट्ट के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा थाना खड्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त विजय प्रताप विश्वकर्मा पुत्र जयनरायन विश्वकर्मा निवासी भैरव विशुनपुरा बुजुर्ग नोनियापट्टी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर के द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से एक अदद हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल कीमत लगभग 70,000/-रु0 (सत्तर हजार रुपये) को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।
इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल, कान्स्टेबल अमित यादव, विवेकानन्द पटेल, रामबरन मौर्य, अमित सिंह शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज