Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 26, 2022 | 7:57 PM
366
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। एक परिवार जो घर से गायब एक युवक के गायब हो जाने से काफी परेशान रहा। हनुमानगंज एसएचओ ने तत्परता से सबसे पहले गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल युवक के तलाश में टीम गठित कर उसकी सकुशल बरामदगी की। परिजनों ने गायब युवक को सकुशल पाकर पुलिस को धन्यवाद दिया।
हुआ यूं कि थाना क्षेत्र के बेलवनियां गांव निवासिनी सीमा पाल पत्नी दुर्गेश पाल ने अपने पति के गायब हो जाने की तहरीर हनुमानगंज पुलिस को सौंपकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। एचएचओ रामसहाय चौहान ने गुमसुदगी दर्ज करा स्वयं अपने नेतृत्व में सिपाही विवेकानन्द पटेल, विरेन्द्र कुमार सिह, उमाशंकर यादव के साथ सक्रियता से युवक को धरनीपट्टी चौराहे से उन्हें सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। परिजन पुलिस का बार बार धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज