Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 15, 2022 | 7:18 PM
940
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक द्रव्य/पदार्थों की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना हनुमानगंज व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पुष्ट सूचना के आधार पर छितौनी बाईपास के पास से दो अभियुक्तों को 15 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। तस्करों की पहचान अर्जुन कुमार पुत्र मोतीचन्द साकिन लक्ष्मीपुर पश्चिम टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर एवं सलाउद्दीन असांरी पुत्र अशरफ अंसारी सा. लक्ष्मीपुर पूरव टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 75/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 76/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1.प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव
2.उ.नि. अमित शर्मा (प्रभारी स्वाट टीम)
3.उ.नि. दीनानाथ पाण्डेय
4.उ.नि. मुबारक अली (स्वाट टीम)
5.का. रणजीत यादव (स्वाट टीम)
6.का. संदीप भास्कर (स्वाट टीम)
7.का. राघवेन्द्र सिंह (स्वाट टीम)
8.का. शिवानन्द सिंह (स्वाट टीम)
9.का. चन्द्रशेखर सिंह (स्वाट टीम)
10.का. शशिकेश गोस्वामी शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज