Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 2, 2023 | 7:30 PM
569
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस ने रविवार को विभिन्न मामलों में वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर मारपीट, वन संरक्षण अधिनियम सहित दहेज हत्या आदि विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा वांरट जारी किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज रामसहाय चौहान ने बताया कि पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित वारंटी 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के मलहिया निवासी सुरेंद्र, रमेश व हरिशंकर पड़रहवा निवासी राकेश, मंसाछापर निवासी अंगद, अहिरौली निवासी बेचन, नौतार जंगल निवासी चन्दन व लल्लन एवं दरगौली निवासी रामचंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक चन्द्रेश्वर सिंह शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज