Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 16, 2021 | 5:49 PM
578
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। हनुमानगंज पुलिस ने सोमवार को दुष्कर्म सहित दलित उत्पीड़न व अन्य गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त को पनियहवा रेलवे स्टेशन से सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के पर्यवेक्षण और सीओ शिवाजी सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों तथा वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता को मुखवीर से सूचना मिलते ही सक्रिय होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बोधीछपरा गांव के 376, 506 व 3(2)5 व दलित उत्पीड़न के नामजद आरोपी अर्जुन यादव पुत्र भरती यादव 23 वर्ष को पनियहवा रेलवे ढाले के पास से गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज पंकज गुप्ता के साथ कां. प्रदीप यादव व का. संदीप कुमार यादव शामिल रहे।


Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज