Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 4, 2022 | 7:45 PM
481
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
संवेदनशील गांवों का भ्रमण कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास, शांति व सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील
कुशीनगर। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व त्यौहारों को सकुशल निपटाने के लिए गुरुवार को हनुमानगंज पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल मार्च निकालकर शांति व सुरक्षा का एहसास कराया।
हनुमानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान की अगुवाई में थाने के पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को बाइक से रूट मार्च करते हुए पनियहवा, छितौनी, मस्जिदिया टोला, बेलवानिया, धरनीपट्टी आदि गांवों का भ्रमण करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस दौरान उपनिरीक्षक चन्देश्वर सिंह, भरथ सिंह, अनुराग शर्मा, दीनानाथ पांडेय, सिपाही शशिकेश गोस्वामी, यशवंत कुमार, उमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: हनुमानगंज