Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 14, 2022 | 11:46 AM
661
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद में पुलिस की सराहनीय कार्यशैली प्रत्येक दीन सुनने और देखने को मिल रहा है। जिला में धवल जयसवाल की पुलिस आज कल काफी सुर्खियां ईकाठा कर रही है। जिसका श्रेय सीधे रूप में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल की सफल मार्गदर्शन को ही जाता है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान (खोये, लापता बच्चों की बरामदगी) अभियान के क्रम में रविवार को थाना कसया चौकी कस्बा पर प्राप्त गुमशुदगी आवेदक नंद लाल यादव जो नौरंगिया बिहार, के रहने वाले हैं उन्होंने सूचना दिया कि उनके पिता राजेंद्र कुशवाहा उम्र 70 वर्ष जो मानसिक बीमार व बहरे हैं उनके साथ 5 वर्ष की पुत्री अंशु गांधी चौक से रास्ता भटक गए हैं इस सूचना पर चौकी कस्बा द्वारा तत्काल उपरोक्त प्रार्थना पत्र के साथ पुत्री का फोटो व बुजुर्ग की हुलिया बताते हुए सोशल मीडिया ,कुशीनगर पुलिस मीडिया ग्रुप, व अन्य ग्रुपो पर पर प्रचार प्रसार तलाश के लिए सूचना भेजी गई ।
इधर पुलिस भी इस प्रकरण को लेकर काफी सक्रिय रही हनुमानगंज थाना पर तैनात आरक्षी शशिकेश गोस्वामी रात्रि गस्त में रेलवे स्टेशन पनिह्यवा के तरफ से गुजर रहे थे की एक बच्ची पर नजर गई,जो रात को दो बजे भटक रही थी, जिसे अपने साथ थाना लाए और पांच वर्ष की अंशु को उसके परिजनों से मिलवाया । पुलिस के इस कृत्य की काफी सराहना की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज