Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 4, 2024 | 8:12 PM
1154
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/ कुशीनगर। हनुमानगंज थानाक्षेत्र के स्थानीय गांव में एक विवाहिता की गुरुवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस गांव पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है।
ग्रामसभा हनुमानगंज में गुरूवार की दोपहर एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला को लेकर परिजन आनन-फानन में सीएचसी तुर्कहा पहुंचे जहां चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंच गये। सूचना पर महिला के मायके वाले भी गांव पहुंच गये हैं। पुलिस भी गांव पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज