Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Oct 2, 2024 | 8:27 PM
565
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुर उर्फ मंगरूआ के एक बृद्ध का शव बुधवार की सुबह मवन नाले के बंधे पर मिला। मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त गांव निवासी इन्द्रेश सिंह उम्र 68 वर्ष पुत्र रामबृक्ष सिंह बीते मंलवार की शाम लगभग 5 बजे घर से खेत देखने को कह कर घर से निकले थे। काफी समय बीतने के बाद घर नहीं लौटे तो घर वाले परेशान हो गए और देर रात तक खोज बीन शुरू कर दिए। लेकिन कहीं सुराग नहीं चला। बुधवार की सुबह उस रास्ते जा रहे किसी ने सूचना दिया की गांव के उत्तर मवन नाले के बंधे पर किसी की लाश है। ग्रामीणों ने इसकी पहचान इन्द्रेश के रूप की है।परिजन भी मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक इन्द्रेश के एक पुत्र और तीन पुत्रियां है, सभी की शादी भी हो चुकी है। पुत्र संतोष सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष बंगलौर में रहकर फर्नीचर का काम करते है। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा