Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 4, 2021 | 2:58 PM
638
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। हाटा क्षेत्र के छात्रों ने इस बार जिले में अपनी मेधा को लोहा मनवाया है। हाटा नगर के गोपालपुर बिरैचा में स्थित मैप पब्लिक स्कूल के श्रेयांश कश्यप ने 95.20% अंक पाकर विद्यालय टाप किया। वही अनंत सिंह 94 .40% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे और संजय पटेल 93.80% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इस बार कोविड के चलते 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाए रद कर दी गई थी। गाइडलाइन के अनुसार छात्रों के पिछली कक्षा के रिकार्ड के अनुसार मार्किग की गई। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम करीब 12 घोषित होते ही छात्रों में खुशी का माहौल था। टापर छात्र छात्राओं ने कहा कि यदि लग्न हो तो सफलता की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखा जा सकता है। अपनी इस सफलता का श्रेय उसने अपने गुरुजनों माता-पिता तथा परिवार को देते हुए कहा इनके मार्गदर्शन से ही मुझे यह सफलता मिली है।
टॉपर विद्यार्थियों को मैंप पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ महेंद्र राय, डायरेक्टर पवन कुमार राय, क़प्रधानाध्यापक राहुल तिवारी, शिक्षक अर्पित मिश्रा, अमित कुमार गुप्ता आदि ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा