Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 21, 2021 | 7:52 PM
558
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनागर (न्यूज अड्डा)। नगरपालिका परिषद हाटा के वॉर्ड न0 11 दिनदयाल उपाध्याय नगर पटना मिश्रौली मे कोविड-19 का टिकाकरण अनिकेत यादव युवा समाज सेवक के द्वारा कराया गया। जिसमे 400 से अधिक लोगो को टिका लगवाया गया। उनके इस कार्यो के लिए गाव के लोगो के द्वारा बहुत सराहना किया गया। इस अभियान मे गाव के सभी लोगो ने हिस्सा लिया। और सभी ने अपनी बारी आने पर टिकाकरण कराया।इस मौके पर सभासद प्रत्याशी अनिकेत यादव, रामचंद्र यादव, रविंद्र राव, लालजी यादव, बिरेंद्र सिंह, रामदरश यादव,महेंद्र सिंह, रामहित यादव,दिनेश यादव,बबलू सिंह,अखिलेश यादव,उपेन्द्र सिंह,रामदयाल यादव,राजन,रामसिंह , पवन,दिलीप, मोहन, नितेश, सोनू शर्मा, देव, अनिल, राम प्रताप, मनोज, सन्नी, अमरनाथ, सागर, शिवम, व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।
Topics: हनुमानगंज